Message From Principal
हमारे प्रिय छात्र-छात्राओं
बहुत स्वागत और अभिनन्दन। शिक्षा जीवन के लिये बहुत उपयोगी और सकारात्मक ऊर्जा देती है।
जे.पी.एस. महाविद्यालय सदैव अकादमिक शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्राथमिकता देता है। प्रभावी एवं
अनुकूल वातावरण सुयोग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण जिससे विधार्थियों का चतुर्मुखी विकास इस स्तर पर हो
जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। छात्राओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। महाविद्यालय छात्र कल्याण विभाग
के माध्यम से पाठ्येत्तर गतिविधियों, कैरियर मार्गदर्शन सम्बन्धी गतिविधियों का भी आयोजन करता है।
हमारा उद्देश्य है विधार्थी का शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक विकास, यह महाविद्यालय इन क्षेत्रों में
अग्रणी है। माननीय कुलपति जी द्वारा प्रदत्त सेमेस्टर प्रणाली की हम सराहना करते हैं। जिससे विधार्थियों में
समृ( अनुभव और सृजनात्मक क्षमता विकसित होगी। इस महाविद्यालय में नये सेमेस्टर प्रणाली से ही
पठन-पाठन हो रहा है। आइये प्रवेश लेकर आप सचरित्र, अनुशासित और प्रतिभावान बनिये। हमारा
महाविद्यालय एक गतिशील सकारात्मकता से भरा हुआ है। हमारे इस सत्प्रयास में प्रबन्ध-समिति का सम्पूर्ण
सहयोग हमें शिक्षा क्षेत्र के नए आयामों को छूने में सतत् रहा है। इसके लिये हम उनकी दिल से सराहना करते
हैं।
Principal
Dr. Purnima Malviya